रूस के सुदूर-पूर्व की यात्रा के लिए अब इलैक्ट्रोनिक वीजा मिलेगा
रूस के सुदूर-पूर्व के इलाके की यात्रा करना अब विदेशियों के लिए बहुत सुविधाजनक हो जाएगा। अब पर्यटकों और व्यवसायियों को इलैक्ट्रोनिक वीजा दिया जाया करेगा । इस सिलसिले में रूस के सुदूर-पूर्व विकास मन्त्रालय की वेबसाइट पर 5 जून को जानकारी प्रकाशित की गई है। 1 अगस्त 2017 से इलैट्रोनिक वीजा लेकर यात्री व्लदिवस्तोक में प्रवेश कर सकेंगे।
रूस ने इससे पहले कभी भी इलैक्ट्रोनिक वीजा जारी नहीं किए थे — रूस-भारत संवाद को रूस के सुदूर-पूर्व विकास मन्त्री अलिक्सान्दर गलूश्का ने बताया — अब यह व्यवस्था लागू होने के बाद सुदूर-पूर्व में पर्य़टन के विकास को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा और निवेशक भी सुदूर-पूर्व की तरफ़ आकर्षित होंगे। आगामी सितम्बर में व्लदिवस्तोक में तीसरे ’पूर्वी आर्थिक फ़ोरम’ में भाग लेने के लिए आने वाले निवेशक भी अब बड़ी आसानी से इलैक्ट्रोनिक वीजा लेकर फ़ोरम में भाग ले सकेंगे।
इलैक्ट्रोनिक वीजा की सुविधा किसके लिए
फ़िलहाल 18 देशों के नागरिकों को इलैक्ट्रोनिक वीजा दिया जाएगा। इनमें एशियाई-प्रशान्त इलाके के देशों के अलावा पश्चिमी एशिया के देश भी शामिल हैं। इन देशों के नाम हैं — जापान, भारत, चीन, दक्षिणी कोरिया, मैक्सिको, सिंगापुर, ब्रुनेई, अल्जीरिया, बहरीन, ईरान, कतर, कुवैत, मोरक्को, सँयुक्त अरब अमीरात, ओमान, सऊदी अरब, ट्यूनिशिया और तुर्की।
विगत अप्रैल के अन्त में रूस के उपप्रधानमन्त्री और सुदूर-पूर्व में रूस के राष्ट्रपति के प्रतिनिधि यूरी त्रूत्निफ़ ने एक पत्रकार सम्मेलन में बोलते हुए कहा था कि ये वे देश हैं, जहाँ से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। उन्होंने कहा — उत्तरी अमरीका और यूरोप से भी पर्यटक आते हैं, लेकिन रूस के प्रति इन देशों का रवैया अच्छा नहीं है, जबकि वीजा व्यवस्था हमेशा देशों के दुपक्षीय रिश्तों पर आधारित होती है।
इलैक्ट्रोनिक वीजा कैसे मिलेगा?
इलैक्ट्रोनिक वीजा लेने के लिए आपको रूस के विदेश मन्त्रालय की वेबसाइट पर जाकर वीजा आवेदन फ़ार्म भरना होगा। इस आवेदन पर चार दिन तक विचार किया जाएगा। अगर आपके आवेदन पर आपको सकारात्मक उत्तर मिल जाएगा, तो हवाई-अड्डे पर या बन्दरगाह पर ही आपको वीजा जारी कर दिया जाएगा। 8 दिन के लिए दिया जाने वाला यह वीजा 30 दिन तक लागू रहेगा।
1 अगस्त से व्लदिवस्तोक बन्दरगाह और व्लदिवस्तोक के क्नेविची हवाई-अड्डे पर इस तरह का वीजा दिया जाने लगेगा। यह वीजा पाने वाले विदेशी नागरिक प्रिमोर्स्की प्रदेश में 8 दिन बिता सकेंगे। व्लदिवस्तोक प्रिमोर्स्की प्रदेश की राजधानी है। 1 जनवरी 2018 से रूस के कमचात्का और सख़ालिन प्रदेशों में प्रवेश करने के लिए भी इलैक्ट्रोनिक वीजा व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।